खेलकूदवायरलस्लाइडर

Mohammed Shami: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट…

टी20 विश्व कप के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. उससे पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है. इसका मतलब यह है कि वह श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जो सभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे.

चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘शमी फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए ठीक हैं. उनके कुछ अच्छे सत्र हुए हैं. उनके पास मैच प्रैक्टिस की कमी है और हमें उन्हें 100% पर लाने के लिए दो अभ्यास मैचों पर भरोसा करना होगा. यह बड़ी चुनौती है लेकिन वह एक अनुभवी गेंदबाज है और जानते हैं कि क्या जरूरत है. दीपक अभी भी फिट नहीं हैं. इसलिए, हम अभी उनके शामिल होने पर कोई फैसला नहीं कर सकते हैं. फिजियो एक या दो दिन में फैसला करेंगे.’

कोविड-19 का शिकार हुए थे शमी
32 साल के मोहम्मद शमी को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा थे. लेकिन कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा था. कोविड-19 से पूरी तरह उबर नहीं पाने के चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी वह हिस्सा नहीं बन पाए. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शमी ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 24.40 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए थे.

मोहमम्द शमी का शत-प्रतिशत फिटनेस हासिल करना वास्तव में भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है क्योंकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते साउथ अफ्रीका खिलाफ हुई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे.. दीपक चाहर ने पीठ में तकलीफ की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी के लिए बेंगलुरू के एनसीए भेजा गया था.

शमी का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. मोहम्मद शमी के नाम पर 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी-20 विकेट हैं. टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27.45 की है, जो काफी बढ़िया कही जा सकती है. जबकि वनडे इंटरनेशनल में तो वह 25.72 के एवरेज से विकेट लेते हैं. हालांकि टी20 इंटरनेशनल उनका एवरेज 31.55 का है जो उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता.

कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट?
उधर, बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान करना है. इस बात की पूरी संभावना है कि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से ही किसी एक को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. टी20 विश्व कप 2007 की चैम्पियन भारतीय टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471