खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs SA 3rd ODI: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा वनडे मुकाबला, कहीं बारिश ना डाल दे खलल!…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (11 अक्टूबर) आखिरी मुकाबला खेला जाना है. पहले मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने नौ रनों से जीत हासिल की थी. वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से निर्णायक बन चुका है.
इस तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश भी खलल डाल सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली एवं उसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि पूरे 50-50 ओवर्स का खेल ना हो. यदि ओवरों में कटौती की जाती है तो दूसरी बैटिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

धवन-गिल की फॉर्म बनी टेंशन
भारतीय टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान शिखर धवन और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन है. यह दोनों बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में अभी तक रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं. वनडे में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक धवनअभी तक केवल 17 रन बना पाए हैं. चूंकि अभी से निगाहें अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप पर टिकी है, ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज धवन निर्णायक मैच में टीम को बेहतर शुरुआत देने की कोशिश करेंगे.

दूसरी तरफ शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में मिल रहे अवसरों का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे वनडे में वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. भारत का मिडिल ऑर्डर हालांकि मजबूत नजर आ रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन शामिल हैं.

श्रेयस अय्यर-संजू फॉर्म में
श्रेयस अय्यर और सैमसन ने जहां अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है वहीं पिछले मैच में ईशान शानदार लय में दिखे हैं. भारतीय टीम प्रबंधन जब वनडे विश्वकप के लिए खिलाड़ियों को आजमा रहा है तब यह तीनों अपनी फॉर्म बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए मजबूत दावा पेश किया है. स्पिनर शाहबाज अहमद ने भी अपने पदार्पण पर रांची वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया.

टेम्बा बावुमा का खेलना तय नहीं
उधर साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज अगले साल होने वाले विश्वकप के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अफ्रीकी टीम तीसरा वनडे जीतकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में कुछ अंक अपने खाते में जोड़ने का पूरा प्रयास करेगी. खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान टेम्बा बावुमा को अस्वस्थ होने के कारण दूसरे वनडे में विश्राम दिया गया था. ऐसे में यह देखना होगा कि वह निर्णायक मैच में वापसी करते हैं या नहीं.

रांची वनडे में कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैरानी भरा रहा क्योंकि बाद में गेंदबाजी करते हुए ओस के कारण साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को काफी परेशानी हुई थी. साउथ अफ्रीकी टीम की बैटिंग में धार नजर आ रही है और क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे बैटर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471