क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: 144 आरसी कफ प्लस सिरप जब्त…नशे के लिए करते है उपयोग…मुखबीर की सचूना पर आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। अवैध रूप से नशे में उपयोग होने वाली आरसी-कफ प्लस सिरप ड्रग बेचने वाला आरोपी हिम्मतलाल बंजारे गिरफ्तार। आरोपी बंजारे अवैध रूप से कर रहा था आरसी.कफ प्लस सिरप की बिक्री।आरोपी के कब्जे से आरसी-कफ प्लस सिरप की 144 प्लास्टिक शीशी को जब्त किया गया हैं।

आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 21 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं। जानकारी के मुताबिक एक जून को के दोपहर 3.30 बजे मुखबीर की सूचन पर एक व्यक्ति होडा साईन सीजी 10 यू 7727 में अधिक मात्रा में प्रतिबंधित सिरप आरसी-कफ खाकी काटून में भरकर रखा है जो विधानसभा रोड से धनेली होते हुए बीरगांव जा रहा है।



सूचना पर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षकआरिफ एच. शेख के निदे्रशन में थाना प्रभारी खमतराई एवं थाना के स्टाफ द्वारा रवाना होकर ब्यास तलाब टर्निंग के पास पहुचकर नाकाबंदी किया।

जो धनेली नाला की ओर से आ रहा था जो मोटर सायकल के पीछे में खाकी काटून बांधकर रखा था जिसे रोककर अभिरक्षा में लेकर कार्टून में भरे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर युक्ति युक्त जवाब नही दिया उक्त सामान की तालाशी लेने पर कार्टून के अंदर में 12 पैकेट में कुल 144 प्लास्टिक शीशी में प्रतिबंधित औषधि द्रब्य मिला जिसकी पहचान शीशी में लगे लेबल को पढकर देखा कोडिंग फास्फेट एण्ड ट्राइप्रोलाइडिन हाइड्रोक्लोरिन सिरप लिखा हुआ है।


WP-GROUP

जिस पर थाना खमतराई में अपराध 284/19 धारा 21 (ख) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हिम्मतलाल बंजारे बताया तथा उसके द्वारा अवैध आर.सी.-कफ प्लस सिरप बिक्री करना स्वीकार किया गया ।

यह भी देखें : 

दूसरे की कंपनी का ट्रेडमार्क किया अपने नाम…फिर लगाया करोड़ों का चुना…आरोपी पहुंचे मुंबई

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471