वायरल

VIDEO: प्रेमी से नाराज युवती ने मेट्रो स्टेशन पर किया आत्महत्या का प्रयास… पुलिस ने बचाई जान…

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सेक्टर 28 स्थित मेट्रो स्टेशन (Metro Station) में बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जहां प्रेमी से नाराज एक युवती ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश (Suicide Attempt) कर रह थी. पुलिस ने ऐन वक्त पर जाकर लड़की को सुसाइड करने से रोका. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदने की कोशिश कर रही है .इसी बीच एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और उसने उस को काबू कर लिया. पुलिसकर्मी की सूझबूझ से युवती की जान बच पाई.

बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी में प्रेमी और प्रेमिका दोनों काम करते हैं. फिलहाल पुलिस मामला की जांच कर रही है. युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं युवती को मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर देखकर हाईवे पर चल रहा ट्रैफिक रूक गया. सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और मेट्रो थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई. एक पुलिसकर्मी और एक युवक ने छज्जे पर कूदकर युवती को काबू कर लिया.

मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर चढ़ गई युवती
इसके बाद युवती को मेट्रो पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी और उन्हें थाने पर बुलवाया. जहां युवती का भाई उसे समझाकर घर लेकर चला गया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर युवती का प्रेमी के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद वो तनाव में थी. जिसके बाद वो फरीदाबाद सेक्टर 28 स्थित मेट्रो स्टेशन में पहुंच गई और अचानक स्टेशन के छज्जे पर चढ़ गई. एक पुलिसकर्मी और एक युवक ने छज्जे पर कूदकर उसे काबू कर लिया.

Back to top button
close