
इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) का प्रारंभ 26 सितंबर सोमवार से हो रहा है. पंचांग के आधार पर शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना करते हैं. उसके बाद मां दुर्गा की मूर्ति रखते हैं और उसमें प्राण प्रतिष्ठा होती है. नवरात्रि में 09 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाती है. इसके लिए आपको अनके प्रकार की पूजन सामग्री की आवश्यकता पड़ती है. किसी चीज की कमी रह जाए तो मन में मलाल रह जाता हे कि मां दुर्गा की पूजा सही से नहीं हो पाई. इससे बचने के लिए आपको नवरात्रि के पूजन सामग्री के बारे में जानना चाहिए. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डाॅ. कृष्ण कुमार भार्गव बता रहे हैं नवरात्रि पूजन सामग्री के बारे में.
शारदीय नवरात्रि 2022 पूजा सामग्री
1. नवरात्रि पूजा के लिए मां दुर्गा की एक नई मूर्ति या फिर एक नई तस्वीर
2. मातारानी के लिए लाल रंग की चुनरी और साड़ी
3. मां को स्थापित करने के लिए एक चैकी और उसके लिए पीला वस्त्र
4. घटस्थापना के लिए एक नया कलश, उस पर रखने के लिए मिट्टी का एक ढक्कन
5. आम और अशोक की पत्तियां
6. मातारानी के लिए श्रृंगार सामग्री
7. बैठने के लिए कंबल या कुश का आसन
8. दीपक, बत्ती के लिए रुई, गुग्गल, लोबान, उप्पलें
9. जौ, केसर, नैवेद्य, पंचमेवा, मौसमी फल, मिठाई
10. लाल रंग के फूल, जिसमें गुड़हल, गुलाब, कमल आदि. इन फूलों की माला भी.
11. लाल सिंदूर, रोली, चंदन, कुमकुम, अबीर
12. धूप, कपूर, एक हवन कुंड, माचिस, आम की लकड़ी, हवन सामग्री का दो पैकेट
13. मां दुर्गा का एक ध्वज, नारियल का गोला, जटावाला नारियल, रक्षा सूत्र, मौली
14. गंगाजल, अक्षत्, पान का पत्ता, लौंग, सुपारी, छोटी इलायची, गाय का घी
15. दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा और आरती की पुस्तकें
16. यदि आप नौ दिनों तक व्रत रहेंगे तो 09 देवियों की तस्वीर
17. एक हुनमान जी की तस्वीर या मूर्ति
18. एक भैरव बाबा की तस्वीर
शारदीय नवरात्रि 2022 प्रारंभ
हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर को 03ः23 एएम पर शुरू होगी और यह अगले दिन 03ः08 एएम तक रहेगी. इस तरह से 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है. 05 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की विदाई होगी और नवरात्रि का समापन होगा.