देश -विदेशसियासतस्लाइडर

कौन होगा राज्य का अगला सीएम? 27 सितंबर को दिल्ली जाएंगे कांग्रेस विधायक, आलाकमान को बताएंगे अपनी पसंद…

कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए अशोक गहलोत ने राजस्थान के सीएम पद को छोड़ने के संकेत दे दिए हैं. अब वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए 24 सितंबर को नामांकन करेंगे. इसी के साथ अब सीएम फेस को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक 27 सितंबर को राजस्थान से कांग्रेस विधायक दिल्ली जा सकते हैं, जहां वे मुख्यमंत्री पद को लेकर नेतृत्व के सामने अपनी राय रखेंगे.

वैसे पिछले कुछ महीनों से राजस्थान में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग ने जोर पकड़ रखा है. हालांकि बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान अशोक गहलोत ने सीएम पद के लिए किसी और नेता के नाम का सुझाव दिया है.

गहलोत ने सीपी जोशी के नाम का दिया सुझाव
अशोक गहलोत की बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी. सूत्रों के हवाले से खबर आई थी है कि बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए राजस्थान के मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम की सिफारिश की है.

बीते समय में जोशी और गहलोत के खराब संबंध किसी से छिपे नहीं थे, लेकिन लोगों में तब निकटता बढ़ गई थी, जब जून 2020 में जोशी ने कथित तौर पर गहलोत को अपनी सरकार बचाने में मदद की थी. उस समय बागी विधायक मानेसर में डेरा डाले हुए थे, तब जोशी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी कर दिया था.

राहुल के बयान के बाद गहलोत के बदले सुर
‘एक व्यक्ति, एक पद’ के नियम के सवाल पर अभी तक अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री पद बने रहने के संकेत दे रहे थे. उन्होंने इस सवाल मीडिया से कहा था कि यह ओपन चुनाव है, इसे कोई भी लड़ सकता है. ये नियम नॉमिनेटेड पदों के लिए है एक शख्स मंत्री रह सकता है और वह कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है. मैं तीन पोस्ट भी मैनेज कर सकता हूं. लेकिन आज राहुल गांधी का एक बयान सामने आने के बाद उनके सुर बदल गए.

केरल में राहुल गांधी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ‘वन मैन वन पोस्ट’ का समर्थन करते हुए कहा कि हमने उदयपुर में जो वादा किया है. मुझे उम्मीद है कि इसे बनाए रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष पद वैचारिक पद है. भारत का दृष्टिकोण सामने लाता है. उन्होंने आगे कहा कि अध्यक्ष पद पर मेरी स्थिति स्पष्ट है.

पायलट को सीएम बनाने पर दिया गोलमोल जवाब
एक व्यक्ति, एक पद पर राहुल गांधी के बयान पर भी गहलोत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल ने बिल्कुल ठीक कहा है. अगर कोई कांग्रेस अध्यक्ष बनता है तो वह राज्य के सीएम के रूप में किस प्रकार काम कर पाएगा, यह कभी हुआ नहीं है.

गहलोत द्वारा सीएम पद छोड़ने के बाद क्या सचिन पायलट कुर्सी संभालेंगे? इस पर गहलोत ने कहा कि यह मैं कैसे कह सकता हूं कि कौन सीएम बनेगा. इस पर मैं कुछ भी नहीं जा सकता हूं. मुख्यमंत्री तो विधायक चुनते हैं.

अब युवा नेताओं को मौका दिया जाए
राजस्थान में एक बार फिर से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेजी से उठ रही है. पिछले दिनों पायलट समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और इंद्राज गुर्जर ने उन्हें सीएम बनाने की खुलकर पैरवी की. इससे पहले बसेडर से कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग करते हुए कहा था कि सीएम अशोक गहलोत को यह समझना चाहिए कि उन्हें पार्टी ने बहुत कुछ दिया है अब युवाओं को मौका दिया जाए.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471