मनोरंजन

जून में आनंद से शादी करेंगी सोनम कपूर?

ऐक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी की चर्चा लंबे समय से हो रही है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार ये बातें अब मात्र अफवाह नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं।
खबर है कि सोनम कपूर और आनंद अहूजा इसी साल जून में शादी करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक शादी से पहले दोनों एक निजी कार्यक्रम में सगाई भी करेंगे। बताया जा रहा है कि सोनम के भाई हर्षवर्धन कपूर की अपने होने वाले जीजू आनंद के साथ अच्छी दोस्ती हो गई है। इसके अलावा परिवार के बाकी लोगों से भी आनंद काफी घुले-मिले हुए हैं।
खबरों के अनुसार यह कपल अपनी शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग चाहता है। शादी पूरी तरह से पंजाबी तड़के के साथ होगी। कपल का प्लान दिल्ली या फिर उदयपुर में शादी करने का है। गौरतलब है कि जून में ही सोनम की फिल्म वीरे दी वेडिंग भी रिलीज होनी है। इस फिल्म में सोनम के साथ करीना कपूर और स्वरा भाष्कर भी हैं।

Back to top button
close