छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मी की मांगों को टाल गए पंचायत संचालक

रायपुर। शिक्षाकर्मियों ने 9 सूत्रीय प्रमुख मंागों को लेकर पंचायत संचालक से मुलाकात की। जिस पर संचालक तारण प्रकाश सिन्हा ने इन मांगों को संबंध में जो इस्टैंडिंग कमेटी बनाई गई उस पर चर्चा होगी कहते हुए पूरे मामले को टाल गए।
आज जिन मांगों पर संचालक पंचायत ने अपनी सहमति दी उसमें सबसे महत्वपूर्ण स्थांनतरण नीति है। पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा ने शिक्षाकर्मी संगठन को आश्वासन दिया है कि अब स्थांनतरण का आवेदन आनलाइन प्रक्रिया के तहत होगा। आनलाइन स्थांनतरण प्रक्रिया लागू होने से शिक्षाकर्मी बार-बार जनपद और जिला पंचायत के चक्कर लगाने से बच जायेंगे।
शिक्षक पंचायत संघ के प्रातांध्यक्ष चंद्रदेव राय ने बताया कि बैठक में जिन प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा होनी थी। उस पर सहमती नहीं बनी हैं। संचालक ने कहा कि मांगों के संबंध में जो कमेटी बनाई गई है उस कमेटी में चर्चा होगी। जो जल्द से जल्द होने का आश्वासन दिया हैं।

 

Back to top button
close