
चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले में हसदो नदी पर बनने वाला अमृतधारा जलप्रपात जिले का प्रसिद्ध जल प्रपातों में से एक है। इन दिनों कई दिनों से हो रही हल्की बारिश से हसदो नदी में बाढ़ उतर आई है, जिससे कि नागपुर से कुछ दूरी पर ग्राम अमृतधारा में हसदो नदी का पानी करीब 90 फीट की उंचाई से गिरती है जिसका मनमोहक नजारा इन दिनों देखते ही बनता है। इस वक्त अमृतधारा जलप्रपात अपने पूरे शबाब पर है जिसके नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं।
बारिश का यह हाल है कि कोरिया जिले में 26 जुलाई को 33.56 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिसमें बैकुंठपुर में 56.20, सोनहत 50, खडगवां में 15, मनेन्द्रगढ में 29 और भरतपुर में 23.20 मिमी बारिश हुई है।, हलांकि 10 वर्षों की औसत में जहां 434 मिमी बारिश होनी है, जबकि अभी तक 392 मिमी बारिश हुई है, वहीं बीते वर्ष यह 384 मिमी बारिश हुई है। पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक बारिश ठीक बताई जा रही है।
यहाँ भी देखे : बारिश ने बढ़ाई ग्रामीणों की दिक्कतें, जरूरतों के लिए पड़ोसी राज्य पर बढ़ी निर्भरता