छत्तीसगढ़

साहब का आदेश, स्वच्छता का रिकार्ड पूरा करने फर्जीवाड़ा

निगम आयुक्त को पत्र सौंपकर नेता-प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आयुक्त को सौंपे पत्र में कहा है कि निगम के कर्मचारी गाडिय़ों में भरकर कचरा ला रहे हैं और उसे फैलाकर उसकी फोटो खींच रहे हैं। बुधवार को भी ऐसा ही वाक्या सामने आया है। श्री राठौर ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे जोन क्रमांक-2 के सेनेटरी इंस्पेक्टर ने रमण मंदिर वार्ड की रुपरेला गाली की साफ-सुथरी सड़क पर कचरा डाला, जो वे गाड़ी में भरकर लाए थे। उसके बाद कचरे की फोटो खींचने लगे। जब मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताई तो उन्हें धमकी दी कि आप लोग अपना काम करें हम निगम के कर्मचारी है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि जब इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जिन मुक्कड़ों को हटा दिया गया है। उनका रिकार्ड जमा करना है, इसलिए कचरा फेंक रहे हैं। फोटो खींचने के बाद हटा लेंगे। कर्मचारियों का कहना था कि साबह का आदेश है, इसलिए ऐसा कर रहे हैं।

Back to top button