Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री ने इस गांव में अचानक पहुंचकर किया मुफ्त वाई-फाई का शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत शुक्रवार सवेरे राजधानी रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर कबीरधाम जिले के ग्राम खैलटुकरी (जनपद पंचायत-पण्डरिया) अचानक पहुंचे। वहां स्कूल परिसर में पहले से ही समाधान शिविर चल रहा था। मुख्यमंत्री शिविर में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने शिविर में केन्द्र सरकार के रूर्बन मिशन के तहत कबीरधाम जिले के कुन्डा क्लस्टर के लिए नि:शुल्क वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से कुन्डा क्लस्टर की 18 ग्राम पंचायतों के निवासियों को मुफ्त इंटरनेट सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

खैलटुकरी ग्राम पंचायत भी इनमें शामिल है। डॉ. सिंह ने इस नयी सेवा के शुभारंभ पर खुशी प्रकट करते हुए सभी लोगों से इसका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत कबीरधाम जिले में अब तक छह हजार घरों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस योजना में जिले के शेष 21 हजार विद्युत विहीन घरों को आगामी जून माह तक बिजली का कनेक्शन देकर रौशन कर दिया जाएगा।


समाधान शिविर में लोक सुराज के तहत खैलटुकरी क्लस्टर के आठ ग्राम पंचायतों-कोदवाकला, कोलेगांव, कोयलारीकला, सोमनापुर, सेमरकोना, सैहामालगी, रेहुटाकला और खैलटुकरी के आश्रित गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। मुख्यमंत्री इसके बाद रायपुर जिले के ग्राम मूरा (जनपद पंचायत-तिल्दा) के समाधान शिविर में भी अचानक पहुंचकर शामिल हुए। मूरा के सरकारी प्राथमिक स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में मूरा क्लस्टर की दस ग्राम पंचायतों-मूरा, बरतोरी-सी, भरूवाडीहकला, छतौद, चिचोली, केशला, केंवतरा, मोहरेंगा, सिर्वे और ताराशिव के पंच-सरपंच, किसान-मजदूर, युवा आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

यहाँ भी देखे – लोक सुराज में मंत्री का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों और पुलिस में झूमाझटकी, लोक सुराज में ऐसा पहली बार हुआ जब घेराव करने पहुंचे थे कांग्रेसी

Back to top button
close