छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

लोक सुराज में मंत्री का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों और पुलिस में झूमाझटकी, लोक सुराज में ऐसा पहली बार हुआ जब घेराव करने पहुंचे थे कांग्रेसी

भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोक सुराज का अभियान किया जा रहा है। लोक सुराज 31 मार्च तक चलेगा। इस लोक सुराज अभियान में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी अभियान के दौरान कुछ कांग्रेसी एक मंत्री का घेराव करने पहुंच गए। दरअसल ये मामला नगर निगम भिलाई क्षेत्र के रिसाली जोन-6 कार्यालय का है। जहां बुधवार को लोक सुराज का आयोजन किया गया था। जिसका कांग्रेसी पार्षद और दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने काली पट्टी लगाकर पैदल मार्च भी किया।

लेकिन बीच रास्ते में पुलिस द्वारा रोक दिए जाने से कांग्रेसियों और पुलिस में जमकर झूमाझटकी हुई। कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। वहीं कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए आवेदनों की पर्ची को उड़ाया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू लोक सुराज समाधान शिविर में शामिल होने आई थी। वहीं प्रदर्शन से पहले मंत्री रमशीला साहू कार्यालय के अंदर लोक सुराज में आए आवेदनों पर काम कर रही थी। थोड़ी देर बाद अपनी पदयात्रा में शामिल हो चली गई।

यहाँ भी देखे – राज्य कर आयुक्त की चेतावनी- दूसरों के जीएसटी नम्बर से बिल जारी किया तो…

Back to top button
close