ट्रेंडिंगवायरल

लैंडिंग करते समय अचानक फट गया इस विमान का टायर और अटकी रहीं 77 सासें… फिर

हैदराबाद। तिरुपति से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची जब लैंडिंग के दौरान उसका टायर फट गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय फ्लाइट में 72 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो विमान ने तिरूपति से उड़ान भरी और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हो रही थी तभी विमान का टायर फट गया।

घटना के होते ही रन वे पर बचाव दल पहुंच गया और उन्होंने विमान में सवार सभी 77 लोगो से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के बाद हैदराबाद एयपोर्ट का रनवे कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान कई फ्लाइटों को नजदीकी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा। आपको बता दें कि बुधवार को ही दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी वाली कॉल आई थी। जिसके बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई पर हड़कंप मच गया था।

यहाँ भी देखे – एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की खबर, उतारे गए यात्री

Back to top button
close