छत्तीसगढ़

20 हाथियों के दल ने रौंदी फसल…कोरबा से बढ़े रायगढ़ की ओर

कोरबा। वनमंडल कोरबा के पसरखेत रेंज के बासीन में दो दिनों से विचरण कर रहे 20 गजराजों का दल बीती रात रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ की ओर मुड़ गया है। वहां पहुंचने से पहले हाथियों ने बीच रास्ते में भारी उत्पात मचाया और कलमीटिकरा में अनेक किसानों की धान की फसल रौंद दी है।





WP-GROUP

फसल रौंदे जाने की सूचना रविवार सुबह वन विभाग को दिए जाने पर विभाग का अमला कलमीटिकरा पहुंचा और नुकसान का सर्वे करने के साथ ही प्रकरण बनाने की कार्रवाई प्रारंभ की है।

यह भी देखें : 

बस से उतरी युवती…फिर अचानक लगा दी तालाब में छलांग…112 की टीम ने बचाई जान…

Back to top button