छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

बस से उतरी युवती…फिर अचानक लगा दी तालाब में छलांग…112 की टीम ने बचाई जान…

कोरबा। पाली में नौकोनिया तालाब में अचानक एक युवती ने छलांग लगा दी। तैरना नहीं आने की वजह से वह डूबने लगी। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने युवती को डूबने से बचा लिया।

जानकारी के अनुसार जटगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम केशलपुर की रहने वाली आरती पोर्ते कोटा (बिलासपुर) स्थित रमन यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की छात्रा है। आज वह कोटा से अपने गांव जाने निकली थी, लेकिन वह पाली में शिवमंदिर के पास उतर गई और अजीब हरकते करने लगी।



कुछ देर तक तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया। इसी बीच उसने अचानक अचानक नौकोनिया तालाब में छलांग लगा दी और डूबने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने 112 को घटना की जानकारी दी।
WP-GROUP

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची टीम, जिसमें आरक्षक महेंद्र चंद्रा, वाहन चालक आनंद सिंह कंवर, आरक्षक संजय कुमार साहू ने तालाब में कुदकर युवती को डूबने से बचाया। पाली थाना प्रभारी ने बताया कि युवती दिमागी हालत कुछ खराब है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। उनके आने के बाद युवती को उन्हें सौंप दिया जाएगा।

यह भी देखें : 

बिना ड्राइवर चलती रही कार…लड़की ने बॉयफ्रेंड संग रिकॉर्ड किया पोर्न VIDEO…

Back to top button