अन्यस्लाइडर

7 August: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या है सितारों की चाल, जानें राशि का हाल

मेष
वाहन की प्राप्ति होगी.
व्यापार में निवेश सोचकर करें.
नये काम से फायदा होगा.
शुभ रंग: नारंगी

वृषभ
व्यापार में निवेश से लाभ होगा.
रिश्तों में सावधानी बरतें.
किसी से झगड़ा न करें.
शुभ रंग: सफेद

मिथुन
बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.
परिवार में खुशी आएगी.
घर की साफ सफाई पर ध्यान दें.
शुभ रंग: हरा

कर्क
नौकरी में कोई बदलाव न करें.
अपना वाहन ध्यान से चलायें.
उधार धन वापस मिलेगा
शुभ रंग: गुलाबी

सिंह
शाम तक शुभ सूचना मिलेगी.
जरूरत की वस्तु सम्भाल कर रखें.
मित्रों का साथ मिलेगा.
शुभ रंग: पीला

कन्या
अपना काम दोपहर तक करें.
अचानक चोट लगने से बचेंगे.
जीवनसाथी का सम्मान करें.
शुभ रंग: मरून

तुला
नया मकान खरीदने का योग है.
सन्तान पक्ष की चिंता खत्म होगी.
परिवार में खुशी आएगी.
शुभ रंग: गुलाबी

वृश्चिक
विदेश यात्रा का योग बनेगा.
नौकरी में सफल होंगे.
अपने गुस्से पर काबू रखें.
शुभ रंग: लाल

धनु
मन की चिंता खत्म होगी.
विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें.
धन खर्च पहले से बढ़ेगा.
शुभ रंग: सुनहरी

मकर
घर से कलह क्लेश खत्म होगा.
परिवार की सलाह जरूर लें.
पत्नी का सम्मान करें.
शुभ रंग: नीला

कुंभ
धन उधार धन वापस मिलेगा.
व्यापार की समस्या कम होगी.
जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा.
शुभ रंग: गुलाबी

मीन
बड़े बुज़ुर्गों के चरण स्पर्श करें.
वाहन खरीदने का योग.
संबंधों में मिठास आएगी.
शुभ रंग: पीला

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471