क्राइमदेश -विदेश

10 हजार रुपये के लिए भूली दोस्ती… कर दिया दोस्त का कत्ल… जानें- पूरा मामला…

राजधानी दिल्ली में जुर्म की एक ऐसी वारदात (Delhi Crime) सामने आई है, जिसको सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाए. यहां के शाहदरा इलाके में महज 10 हजार रुपयों के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का कत्ल कर दिया. दरअसल, 14 मार्च को पुलिस को एक खबर मिली थी अल कुरेशी मस्जिद के पास सदर बाजार में सेकेंड फ्लोर पर एक शख्स की बॉडी खून में लथपथ पड़ी है.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की और लाश की पहचान रोहन के तौर पर हुई. रोहन, बिहार के किशनगंज का रहने वाला था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह दिल्ली में मोमोज बेचने का काम करता था.

एसएचओ सदर बाजार के कन्हैया लाल यादव ने बताया कि यह ब्लाइंड कत्ल का मामला था. जिसे दिल्ली पुलिस को सुलझाना था. लिहाजा दिल्ली पुलिस ने इलाके के 26 सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले. पुलिस ने इलाके के लोगों से पूछताछ की और फुटेज के आधार पर रोहन के दोस्त नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में नूर मोहम्मद ने खुलासा किया कि वो दोनों दोस्त कमरे में बैठे हुए थे उसी दौरान रोहन अपनी मां से 10 हजार रुपये घर भेजने की बात कर रहा था. जब उसने रोहन के पास 10 हजार रुपये की बात सुनी तो उसे लालच आ गया और उसके रोहन का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसने रोहन पर चाकू से कई वार भी किए और 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पैसे जब्त कर लिए हैं. पुलिस को आरोपी के खून से सने हुए कपड़े भी मिले हैं. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471