छत्तीसगढ़स्लाइडर

IPS ट्रांसफर: रायपुर के IG ओपी पाल हटाए गए, बीएन मीणा को मिली जिम्मेदारी, 3 महीने पहले ही हुआ था ट्रांसफर…

रायपुर के नए IG अब बीएन मीणा होंगे। मीणा इस वक्त दुर्ग के भी IG हैं। उन्हें दुर्ग के साथ-साथ रायपुर का जिम्मा सौंपा गया है। अब तक रायपुर के आईजी रहे ओपी पाल को पुलिस हेडक्वार्ट्स में एंटी नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी का IG बनाया गया है। शनिवार को जारी हुए आदेश में दो और अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।

ओपी पाल रायपुर शहर के SP रह चुके हैं। करीब 8 साल पहले रायपुर शहर के कई बड़ी चोरियों और हत्याकांड में सफल पुलिसंग दिखा चुके थे। तीन महीने पहले ही उन्हें रायपुर का IG बनाया गया था। संयोग है कि अब IG बने बीएन मीणा भी रायपुर के एसपी रह चुके हैं।

सरकारी आदेश जारी
अफसरों का ट्रांसफर आदेश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक ओपी पाल और मीणा के अलावा दो और IPS हैं, इनके विभाग बदल दिए गए हैं। IPS राम गोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनंदगांव, IPS केएल ध्रुव को जिला धमतरी महासमुंद गरियाबंद का नक्सल विरोधी ऑपरेशन का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

यह भी देखिए :

महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हुई सरकार, संसद में सोमवार से दो दिन चलेगी बहस

Back to top button
close