छत्तीसगढ़सियासत

अडानी प्रभावित ग्रामीणों से मिलने भूपेश बघेल रायगढ़ रवाना

रायपुर। अडानी पीडि़त किसानों-ग्रामीणों से मिलने आज पीसीसी चीफ भूपेश बघेल रायगढ़ के लिए रवाना होने गए। रायगढ़ रवाना होने के पूर्व श्री बघेल ने कहा कि रायगढ़ में जहां कोयला खदान शुरू करने वाले हैं, वहां के लोगों से जाकर मैं प्रत्यक्ष मुलाकात करूंगा। श्री बघेल ने कहा कि उनकी समस्याएं और उनकी परेशानियां प्रत्यक्ष मुलाकात से ही समझी जा सकती है। इसलिए भी यह दौरा काफी जरूरी और महत्वपूर्ण है। उनकी समस्याओं से अवगत होने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस की ओर से क्या रणनीति हो सकती है, इस पर गंभीरता से विचार होगा।

श्री बघेल ने कहा कि इन इलाकों में सत्ता के केन्द्र के इशारे पर आम लोगों की सुनवाई होना बंद हो गया है, कानून का राज्य नहीं रह गया है और न ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की परवाह सरकारी अमला कर रहा है। ज्ञात हो कि श्री बघेल आज सुबह सड़क मार्ग से रायगढ़ रवाना हो गए हैं, वहां वे कांग्रेसजनों से मुलाकात, भेंट चर्चा करने के बाद तमनार क्षेत्र के ग्राम चितवाही, सराईटोला व सरसमाल में कोल ब्लॉक प्रभावित ग्रामवासियों से भेंट व चर्चा करेंगे तथा रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।

यह भी देखे –अडानी को लाभ पहुंचाने हर हथकंडे अपना रही राज्य सरकार : भूपेश बघेल

Back to top button
close