VIDEO: न्यासा देवगन ने 'मैकारेना' पर दिखाए अपने डांसिंग स्किल, पार्टी में चिल करती दिखीं अजय देवगन की लाडली » द खबरीलाल                  
मनोरंजन वायरल

VIDEO: न्यासा देवगन ने ‘मैकारेना’ पर दिखाए अपने डांसिंग स्किल, पार्टी में चिल करती दिखीं अजय देवगन की लाडली

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgn) इन दिनों अपने दोस्तों के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में शिरकत की और कुछ हिट गानों पर डांस किया. लोकप्रिय मैकारेना गाने पर नाचने का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में न्यासा नीले और सफेद रंग की मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि वह अपना ड्रिंक एक टेबल पर रखती है, अपने दोस्तों के बीच खड़ी होती हैं और चेहरे पर गूफी एक्सप्रेशन बनाती हैं.

न्यासा देवगन (Nyasa Devgn Dance Video) इसके बाद डांस करने लगती है. उनके दोस्त उन्हें चीयर करते हैं. इसके अलावा न्यासा का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बीच बैठे हुए ड्रिंक पी रही हैं. एक और वीडियो में वह अलग-अलग आउटफिट में मैकारेना स्टेप्स करती दिख रही हैं. न्यासा कुछ दिन पहले ही दोस्तों संग ग्रीस वेकेशन पर गई हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियोज लगातार सामने आ रही हैं.

न्यासा देवगन के दोस्त उनकी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कर रहे हैं. एक तस्वीर में देखा गया कि न्यासा एक ड्रिंक पी रही हैं और उनके बैकग्राउंड में सूर्यास्त हो रहा है. जबकि दूसरी तस्वीर में न्यासा को अपने दोस्तों के साथ इवनिंग वॉक पर मस्ती करते हुए देखा गया. न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही हैं.

पढ़ाई कर रही हैं न्यासा
न्यासा स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं. मई में न्यासा ने लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में सिंगर कनिका कपूर के रिसेप्शन में शिरकत की थी. वह गुलाबी रंग के गाउन में नजर आईं और उनके साथ उनके दोस्त भी थे.