छत्तीसगढ़

हनुमान जयंती पर 31 को रस्साकसी खेल का आयोजन

रायपुर। राजधानी स्थित सप्रे शाला मैदान में 31 मार्च को दोपहर 3 बजे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रस्साकसी खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर की ओर से इस खेल का आयोजन किया गया है। क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर के अध्यक्ष रुस्तम सारंग एवं सचिव हर्षा साहू ने बताया कि इस स्पर्धा में पहले पुरस्कार 3000, दूसरा 2000 और तीसरा पुरस्कार 1000 रुपए रखा गया है। स्पर्धा में भाग लेने के लिए इनडोर स्टेडियम के कराते क्लास और सिद्धार्थ फिटनेस वल्र्ड बूढ़ापारा में रजिस्टे्रशन किया जा सकता है।

इसके साथ की स्पर्धा से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए 98274-93935, 98061-17947 और 75870-746460 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। आयोजनकर्ता की ओर से खेल में भाग लेने कुछ नियम भी तय किए हैं- इसके तहत इस स्पर्धा में महिला/पुरुष टीम में केवल 8 खिलाड़ी ही भाग लेंगे। टीम के सभी 8 खिलाडिय़ों का वजन 654 किग्रा से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं टीमों के रजिस्टे्रशन के लिए किसी तरह का फीस नहीं रखा गया है। विजयी टीम को नगद पुरस्कार के साथ मेमोंटो और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

यह भी देखे –परसुराम जयंती पर होगी ग्यारह सौ दीपों से महाआरती

Back to top button
close