लॉन्च हुआ गजब का स्मार्ट TV, खुद खोज लेगा रिमोट, कीमत भी है कम » द खबरीलाल                  
टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग

लॉन्च हुआ गजब का स्मार्ट TV, खुद खोज लेगा रिमोट, कीमत भी है कम

Hisense ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. कंपनी की नई Hisense A6H सीरीज को आप Amazon Prime Day सेल में खरीद पाएंगे. इन 4K Google TV में आपको कई सारे आकर्षक फीचर अफोर्डेबल प्राइस पर मिलेंगे. ब्रांड ने इन डिवाइसेस पर मिलने वाले ऑफर्स की रिवील कर दिए हैं. नई टीवी सीरीज चार स्क्रीन साइज में आती है.

इस सीरीज का टॉप ऑफ दि लाइन मॉडल 75-inch स्क्रीन साइज में आता है, जो 4K रेज्योलूशन वाला है. Hisense अपनी नई टीवी रेंज पर तीन साल की वारंटी दे रहा है. आइए जानते हैं Hisense A6H सीरीज के टीवी की कीमत और फीचर्स.

Hisense 4K Google TV प्राइस
ब्रांड ने नई टीवी रेंज को चार स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. इसका बेस मॉडल 43-inch स्क्रीन साइज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,990 रुपये है.

क्या हैं फीचर्स?
जैसा की नाम से ही साफ है Hisense A6H सीरीज में 4K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले और Google TV का सपोर्ट मिलता है. टीवी पर आपको अपनी पसंद के हिसाब के कंटेंट मिलेंगे. इसमें ऐसा फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी वॉच लिस्ट तैयार कर सकते हैं.

टीवी में आपको Apple Air Play और Apple Home Kit का भी फीचर मिलता है. इसमें यूजर्स को वॉयस कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना रिमोट के भी टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं.

इसमें गेमिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. टीवी में एक खास फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने टीवी रिमोट को खोज सकते हैं. इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos का भी सपोर्ट मिलता है.