
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपने बयानों से अक्सर बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में हलचल ला देती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर कर बचाया कि उन्हें बहुत ज्यादा परेशान और टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने अपनी पोस्ट (Tanushree Dutta new post) में खुलासा किया आखिर वो कौन हैं, जो उन्हें टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वह न तो सुसाइड करने वाली हैं और न ही ये शहर छोड़कर जाएंगी.
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अपनी पोस्ट में अपने दर्द को जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें बॉलीवुड माफिया, पॉलिटिकल सर्किट और एंटी नेशनल एलिमेंट्स टारगेट कर रह हैं. तनुश्री दत्ता ने रेड ड्रेस में अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे बहुत बुरी तरह हैरेस और टारगेट किया गया है.’
लंबा पोस्ट लिखाकर सुनाया दुखड़ा
एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘मुझे परेशान किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह से टारगेट बनाया जा रहा है. प्लीज… कोई तो कुछ करो. पहले पिछले एक साल में मेरे बॉलीवुड के काम को तहस-नहस कर दिया गया और फिर नौकरानी मेरे पानी में दवाइयां और स्टेरॉइड्स मिलाया करती थी, जिसकी वजह से मुझे हर तरह की हेल्थ प्रॉब्लम होनी शुरू हो गई. इसके बाद जब मैं मई में उज्जैन गई तो मेरी गाड़ी के ब्रेक से दो बार छेड़छाड़ हुई और फिर मेरा एक्सिडेंट हुआ था. मैं मरते-मरते बची और 40 दिनों बाद मैं मुंबई लौट आई और नॉर्मल लाइफ और काम में लग गई. ब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीब और घटिया चीजें हो रही हैं.
‘मैं सुसाइड नहीं करूंगी’
तनुश्री ने आगे लिखा- ‘एक बात तो पक्की है कि मैं सुसाइड नहीं करूंगी ये कान खोलकर सुन लो सब लोग. न ही मैं यहां से कहीं भागने वाली हूं . मैं यहां रहने आई हूं और अपने करियर को पहले से कहीं ज्यादा बुलंदियों पर लेकर जाऊंगी. बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट (जिसका अभी भी यहां प्रभाव है) और घटिया सोच वाले एंटी नेशनल क्रिमिनल आमतौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं.’
एक्ट्रेस ने NGO पर जताया शक
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं बहुत श्योर हूं कि #MeToo के दोषी और जिस NGO को मैंने एक्सपोज किया था, वही लोग इसके पीछे हैं, क्योंकि और क्यों मुझे इस तरह से हैरेस और टारगेट करेगा? धिक्कार है तुम सभी पर. धिक्कार है. मैं जानती हूं कि बहुत से लोग मुझे खारिज करने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैं लंबे समय से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती आई हूं. ये ढेर सारे मेंटल, फिजिकल और साइकलॉजिक हैरसमेंट हैं. ये कौन सी जगह है, जहां यंग लड़के और लड़कियां यदि अन्याय के खिलाफ खड़े होते हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और मार दिया जाता है?
भगवान श्रीकृष्ण से लगाई मदद की गुहार
तनुश्री ने भगवान पर विश्वास जताते हुअ प्रार्थना की और आगे लिखा- ‘इन सब के बावजूद मैं अपनी आध्यात्मिक साधना जारी रखूंगी और अपनी आत्मा को और मजबूत करूंगी. मैं वास्तव में नए बिजनेस और काम के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं और जीवन में नए सिरे से शुरुआत करना चाहती हूं. इस शहर में अब कोई कानून-व्यवस्था नहीं रही! आर्टिस्ट और सिंगल वुमन के लिए ये हमेशा सुरक्षित शहर हुआ करता था. हे कृष्ण, मेरे भाई, मेरी मदद करो.’