खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs ENG 3rd ODI: ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के सामने पानी मांगते दिखे इंग्लिश गेंदबाज, ऐसे पलट दी हारी हुई बाजी

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट से शिकस्त दे डाली. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो बनकर सामने आए. दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों का ही नतीजा रहा कि भारतीय टीम मुकाबले को जीतने में कामयाब रही.

भारत के 72 रन पर गिरे थे चार विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. सबसे पहले शिखर धवन पवेलियन चलते बने. धवन (1 रन) को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी 17 रन बनाकर रीस टॉप्ली का शिकार बन गए. दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके चलते भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन हो गया.

हार्दिक-पंत ने की जमकर धुनाई
चार विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम प्रेशर में दिखाई दे रही थी, लेकिन हार्दिक और ऋषभ पंत भारत को जिताने की ठान कर आए थे. ऋषभ पंत को सेट होने में थोड़ा समय लगा, लेकिन हार्दिक शुरू से ही आक्रामक दिखाई दे रहे थे. दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की. जब पंड्या 71 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए तो भारत 200 रनों के पार पहुंच चुका था और मैच में उसकी पकड़ बन गई थी.

आठ साल बाद जीती सीरीज
भारतीय टीम इंग्लिश जमीं पर लगभग आठ साल बाद वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही है. पिछली बार भारत ने इंग्लिश जमीं पर आठ साल पहले 2014 में सीरीज पर कब्जा किया था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी.

Back to top button
close