खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs ENG 3rd ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच आज वनडे सीरीज जीतने की जंग, विराट कोहली पर होंगी निगाहें

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (17 जुलाई) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में जहां भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में अंग्रेजों ने भी पलटवार करते हुए रोहित ब्रिगेड को पराजित किया था. अब टीम इंडिया इस निर्णायक मैच में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

फॉर्म में हैं भारतीय गेंदबाज
कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पहले वनडे मैच में शतकीय साझेदारी की थी. लेकिन लॉर्ड्स में आयोजित दूसरे मैच में दोनों खिलाड़ी फ्लॉप रहे . विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए जिसके चलते भारतीय टीम 146 रनों पर आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात उसके गेंदबाजों का फॉर्म है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी काफी खतरनाक लग रहे हैं, वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी दूसरे वनडे में चार विकेट लेकर फॉर्म में होने के संकेत दिए.

कोहली-धवन पर होंगी निगाहें
तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली और ओपनर शिखर धवन पर खास निगाहें होंगी. विराट कोहली का फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बन चुका है. दूसरे वनडे में भी ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कोहली चलते बने थे. ऐसे में कोहली को इंग्लिश गेंदबाज इसी रणनीति के तहत फंसाने की कोशिश करेंगे जिससे कोहली को बचना होगा. उधर शिखर धवन की भी कोशिश एक बड़ी पारी खेलने की होगी ताकि विंडीज दौरे के लिए मोमेंटम हासिल किया जा सके.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471