छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी रायपुर के महापौर ने किया बजट पेश, सभी वर्गो का रखा ख्याल

रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम में मंगलवार को महापौर प्रमोद दुबे निगम का बजट पेश किया। बजट भाषण की शुरूआत महापौर श्री दुबे ने शायराना अंदाज से की। निगम में महापौर श्री दुबे ने चौथी बार बजट पेश किया है। महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना, ऐसा नहीं है मुझमें कोई ऐब नहीं है, पर सच कहता हूं मुझमें कोई फरेब नहीं है। इन पंक्तियों के साथ महापौर ने अपना अभिभाषण शुरू किया। इस दौरान महापौर ने विभिन्न स्तर पर प्राप्त हुए राष्ट्रीय पुरस्कारों को भी गिनाया।


महापौर ने कहा ये बजट युवा युवतियों और महिलाओं, बच्चों और थर्ड जेंडर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में सफाई के लिए खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग 66 करोड़ 31 लाख 94 हज़ार का प्रावधान किया गया है। साथ ही आवारा कुत्तों के बधियाकरण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समेत सफाई मित्र योजना को भी इस बजट में शामिल किया गया है।


बजट में जो खास प्रावधान है उनमें डेड बॉडी रखने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था, निगम क्षेत्र की गरीब महिलाओं के लिए कुटीर उद्योग पर 41 लाख रुपये खर्च होगा, 17 साल से कम उम्र के गरीब खिलाडिय़ों के लिए प्रोत्साहन योजना की शुरुआत, छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रचार-प्रसार निगम स्तर पर करने के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान, स्लॉटर हाउस के मद में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान, नालियों के पानी के शुद्धिकरण के लिए 165 करोड़ रुपए की लागत से ट्रीटमेंट प्लान, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर 7 करोड़ 50 लाख रुपए, 8 करोड़ रु की लागत से वॉटर एटीएम का होगा निर्माण, 20 नए स्थानों पर वॉटर एटीएम, महिला समूहों के लिए गढ़ कलेवा के तर्ज पर फ़ूड सेंटर खोलने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान, एक करोड़ रुपए की लागत से रायपुर में पुष्प बाजार बनेगा, एक करोड़ रुपए की लागत से कांजी हाउस का निर्माण होगा, 2 कांजी हाउस बनेगा, रायपुर शहर के 50 उद्यानों में ओपन जिम इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 157 करोड़ रु का प्रावधान, अनुपम गार्डन में भी बनेगा नेकी की दीवार, कुआं बचाओ योजना शुरू होगी, निगम कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. मोवा और नए बस स्टैंड में बनेंगे आश्रय स्थल, मां की ममता नाम से शहर में 5 जगहों पर बच्चों को स्तनपान कराने के लिए केंद्र बनेगा, घायल पशुओं को बचाने के लिए 2 नए एम्बुलेंस की व्यवस्था, कन्या शालाओं में सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था होगी, 50 उद्यानों में बुजुर्गों के बैठने के लिए बापू की कुटिया, बाजारों में बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को बैठक शुल्क नहीं देना होगा, ये बजट के प्रावधान में शामिल है।

यह भी देखे –राजधानी के हर वार्ड में गंदगी का अंबार, क्या ऐसा बनेगा रायपुर स्मार्ट

Back to top button
close