रात को क्यों नहीं होता पोस्टमार्टम ? पढ़ें ऐसे 10 सवालों के जवाब

बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है. हम इतिहास, कला एवं सस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके के 10 प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
प्रश्न- भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट किसने बनाया है ?
उत्तर-
एक्सोस्केलेटन सूट डीआरडीओ ने बनाया है.
प्रश्न- किस देश ने अनिवार्य मृत्युदंड को समाप्त किया है ?
उत्तर-
मलेशिया
प्रश्न- इंसान कितने दिन तक बिना सोए रह सकता है ?
उत्तर-
इंसान सिर्फ 11 दिन तक बिना सोए रह सकता है.
प्रश्न- अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?
उत्तर-
मेजर यूरी गागरिन
प्रश्न- उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था ?
उत्तर-
अवंतिका
प्रश्न- रात के समय क्यों नहीं किए जाते शव के पोस्टमार्टम
उत्तर-
आर्टिफिशियल लाइट- एलईडी, सीएफएल या ट्यूबलाइट की रोशनी में शव के घाव लाल की जगह बैंगनी नजर आते हैं. फोरेंसिक साइंस में बैंगनी रंग के घाव और चोट का जिक्र नहीं किया है.
प्रश्न- ध्वनि की गति सबसे तेज किस माध्यम में होती है ?
उत्तर-
ध्वनि की गति सबसे तेज ठोस में और सबसे कम गैस में होती ह.
प्रश्न- किसने किया था लेजर का आविष्कार
उत्तर-
लेजर का आविष्कार थियोडोर मैमेन ने किया था. थियोडोर एक अमेरिकी भौतिक विज्ञानी थे.
प्रश्न- जुलाई महीने का नाम किस पर पड़ा है ?
उत्तर-
जुलाई महीने का नाम रोमन शासक जुलियस सीजर के नाम पर पड़ा है.
प्रश्न- विम्बल्डन चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष) सिंगल में विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलती है?
उत्तर-
19-19 करोड़ रुपये प्राइज मनी.