ट्रेंडिंगवायरल

अगर आपके पास है 500 और 2000 के नोट तो जरूर पढ़ें ये खबर…होली पर रंगीन हो गए नोटों को बदल सकते हैं…पर यदि ऐसा हुआ तो रद्दी हो जाएगा ये नोट….

अगर आपके साथ-साथ आपके 500 और 2000 के नोटों ने भी होली खेली है तो जरूर वे रंगीन हो गए होंगे। लेकिन परेशान न हो रिजर्व बैंक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बैंक रंग लगे नोटों को बदलने से मना नहीं कर सकते। हां, अगर नोट पर किसी भी राजनीतिक दल का निशान, नाम या स्लोगन लिखा होगा तो उसे तत्काल रद्दी मान लिया जाएगा।

आपको बता दें कि होली के बाद रंग लगे नोट बाजार के लिए समस्या बन जाते हैं। एक तरफ व्यापारी इसे लेने से कतराते हैं तो दूसरी तरफ भी ऐसे नोट लेने से तमाम बहाने बनाते हैं और ग्राहकों को टरकाते हैं। मार्च में एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें कहा जा रहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक रंग लगे हुए नोट नहीं ले रहे हैं।





WP-GROUP

इस पर तस्वीर साफ करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि कोई भी बैंक इन नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता है। आप इन नोटों को आसानी से बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक ने लोगों को हिदायत दी थी कि वे नोटों को गंदा न करें। हालांकि अगर आपने नोटों को लेकर कुछ अन्य बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपका 500 और 2000 रुपये का नया नोट भी रद्दी हो जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि बैंक कौन से नोट स्वीकार कर सकते हैं और कौन से नहीं। सर्कुलर के मुताबिक अगर किसी भी नोट पर कोई राजनीतिक स्लोगन लिखा हो, तो वह नोट अस्वीकार्य होगा। उसे कोई भी बैंक मान्य नहीं करेगा।

यह भी देखें : 

इस होटल की कारगुजारियां जानकार उड़ जाएंगे होश…अब तक 800 कपल्स के ‘बेहद निजी पलों’ का कर चुका इंटरनेट पर लाइवस्ट्रीमिंग…कमरों के वॉल सॉकेट…टीवी बॉक्स तक में लगाए गए थे कैमरे…

Back to top button
close