Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(BIG BREAKING) छत्तीसगढ़: आज कुल 72 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की हुई पहचान… राज्य में कुल मरीजों कि संख्या हुई 3013… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

आज कुल 72 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 17, बेमेतरा से 12, जगदलपुर से 10, बिलासपुर से 09, बलरामपुर से 07, जांजगीर – चांपा से 05, दंतेवाड़ा से 04, सरगुजा से 03, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर व बालोद से 01-01| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि रायपुर जिले से 01 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।
#COVID19UPDATE#Chhattisgarh reports today 72 new #COVID19 positive cases and 59 discharge. Total number of cases stands at 3013 including 637 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/KUmdwmnaYW
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 2, 2020