देश -विदेशवायरल

कब्रगाह में मिली 31 लाशें, शवों की हालत देख पुलिसकर्मियों को आई उल्टी

इंडियाना. अमेरिका के साउथ इंडियाना के एक कब्रगाह (Funeral Home) के अंदर 31 लावारिस लाशें मिली हैं. इनमें से ज्यादातर शव खुले में पड़े थे और सड़ने लगे थे. लाशों की ऐसी हालत देख पुलिसकर्मियों को भी उल्टी आने लगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

न्यूज़ एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफरसनविले के लुइसविले उपनगर में पुलिस ने शुक्रवार शाम लैंकफोर्ड फ्यूनरल होम एंड फैमिली सेंटर की जांच की. यहां से 31 शव बरामद किए गए. पुलिस चीफ मेजर इसाक पार्कर ने कहा कि इनमें से कुछ सड़न के अंतिम चरणों में थे.

तारा ओवेन नाम की एक महिला ने अप्रैल में अपने भाई की मौत के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए इस कब्रगाह भेजा था. उन्होंने WHAS-TV को बताया कि वह अभी भी अपने भाई के अवशेष मिलने का इंतजार कर रही है. तारा ने बताया कि उन्होंने कब्रगाह के निदेशक से भी संपर्क किया था, लेकिन उसने गोलमोल जवाब दिया और फोन रख दिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.

मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से 31 लाशें मिलीं. फिलहाल अवशेषों को पहचान के लिए क्लार्क काउंटी कोरोनर के ऑफिस में ले जाया गया. पुलिस ने इस बारे में किसी भी तरह की सूचना देने वाले को सीधे ऑफिस में संपर्क करने को कहा है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471