यूथवायरल

किस जीव की बॉडी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होती है? जानिए सही जवाब

यूपीएससी की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. जब कोई कैंडिडेट प्री और मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंच जाता है तो इंटरव्यू में उससे कुछ ऐसे सवाल किए जाते हैं, जिसे सुनकर उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाता है. ये सवाल जनरल नॉलेज के होते है. कई बार ये सवाल उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.

सवाल: एक लड़की 50 फुट की सीढ़ी से गिर गई, लेकिन उसे चोट नहीं आई. कैसे?
जवाब: वह नीचे की सीढ़ी से गिर गई.

सवाल: वह कौन सी चीज़ है,‌ जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट.

सवाल: दुनिया का कौन सा एकमात्र जीव है जिसकी बॉडी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होती है?
जवाब: आर्मडिलो

सवाल: मच्छर कितने फीट तक उड़ सकता है?
जवाब: आपको जानकार हैरानी होगी कि एक मच्छर करीब 50 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है.

सवाल: इंसानी दिमाग किन चीजों को इग्नोर नहीं कर सकता है?
जवाब: इंसानी दिमाग चाह कर भी भोजन और खतरे को इग्नोर नहीं कर सकता है.

Back to top button