मनोरंजनवायरल

Khatron Ke Khiladi 12: जन्नत जुबैर का मगरमच्छ से हुआ सामना, टास्क के बाद एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, वीडियो

टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मेकर्स भी बज बनाए रखने के लिए शो के नए-नए प्रोमो वीडियोज रोज शेयर कर रहे हैं. इस कड़ी में आपकी फेवरेट जन्नत जुबैर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मगरमच्छ के साथ स्टंट परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. चौंकाने वाली बात वीडियो में यह है कि स्टंट के आखिर में जन्नत की तबीयत बिगड़ जाती है.

वीडियो हो रहा वायरल
मेकर्स ने जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमें रोहित शेट्टी जन्नत जुबैर और चेतना पांडे को एक टास्क देते हैं. दोनों को एक एरिया में भेजा जाता है. यहां काफी सारे बेबी मगरमच्छ नजर आ रहे हैं. हर मगरमच्छ पर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फ्लैग लगा है. इन मगरमच्छ से फ्लैग निकालकर उन्हें एरिया के दूसरे हिस्से में छोड़ना होता है. जन्नत जुबैर एक मगरमच्छ को तो आराम से दूसरे एरिया में छोड़ देती हैं, लेकिन जब दूसरे मगरमच्छ की बारी आती है तो वह उसे उठाने की बहुत कोशिश करती हैं, लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण वह नाकामयाब रहती हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं, जन्नत जुबैर को तो एक मगरमच्छ काटने से चूकता है. स्टंट के आखिर में जन्नत जुबैर हार मान जाती हैं और ग्रिल के सहारे लंबी-लंबी जल्दी जल्दी सांस लेने लगती हैं. डॉक्टर्स की पूरी टीम उनका चेकअप करने के लिए पहुंचती है, इतने में जन्नत जुबैर वहीं पर लेट जाती हैं. जन्नत की तबीयत ठीक नजर नहीं आ रही है. अब शो में देखना होगा कि आखिर जन्नत इस टास्क में जीत हासिल कर पाती हैं या नहीं.

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में जन्नत जुबैर रहमानी, सृति झा, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, चेतना पांडे, एरिका Packard, फैजल शेख, अनेरी वजानी हिस्सा बने हैं. सभी के प्रोमोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टीवी की बहू यह शो जीते. इस लिस्ट में रुबीना दिलैक का नाम टॉप पर है. रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में रुबीना को शो की दमदार खिलाड़ी बताते हुए उनके शो जीतने का हिंट दिया था.

Back to top button
close