Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़ : अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन…हालत गंभीर…पर अंगूठे में हुई थोड़ी हलचल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि देर रात उनके बाएं हाथ के अंगूठे में थोड़ी हलचल देखने को मिली।
इससे डॉक्टरों को उम्मीद है कि श्री जोगी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, अजीत जोगी की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है।
मष्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम हैं। उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है. उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है।