प्रदेश में अच्छी बारिश... रोपाई के लिए तैयार होने लगे खेत, मानसून में देरी का असर नहीं » द खबरीलाल                  
छत्तीसगढ़ स्लाइडर

प्रदेश में अच्छी बारिश… रोपाई के लिए तैयार होने लगे खेत, मानसून में देरी का असर नहीं

मानसून पिछले साल की तुलना में देर से आया लेकिन इस बार अच्छी व ज्यादा बारिश हो रही है। इससे किसानों में अच्छा उत्साह है। कहीं-कहीं तो ज्यादा बारिश होने की वजह से बोनी का काम नहीं हो पा रहा है पर रोपाई के लिए खेत तैयार किए जा रहे हैं। तस्वीर बिलासपुर की है।

हालांकि पूरे प्रदेश में इन दिनों यही नजारा देखने को मिल रहा है। पिछले साल छत्तीसगढ़ मे 11 जून को मानसून आया था जबकि इस बार 16 जून को आया था। मानसून सक्रिय होने के पहले ही जिले में अच्छी बारिश हो रही है।