यूथवायरल

Tricky Questions: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं? जानिए सही जवाब

सिविल सेवा की परीक्षा कर रहे उम्मीदवारों से आपने कई बार सुना होगा कि उनका इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पाया. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन परीक्षाओं के लिए होने वाले इंटरव्यू में पैनल इस तरह के सवाल करते हैं, जो उनके सिलेबस के बाहर के होते हैं. ये सवाल उम्मीदवारों के कॉन्फिडेंस को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी होता है उम्मीदवार इन सवालों का बिना सोच में पड़े जवाब दें. ये सवाल कॉमन सेंस और जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं. आइए जानते हैं आसान सवालों के आसान जवाब.

सवाल: कौन सी मछली एक आंख खोल कर सोती है?
जवाब: डॉल्फिन.

सवाल: कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाब: मेंढ़क.

सवाल: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब: बर्फ

सवाल: मृतकों की जनगणना करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
जवाब: कर्नाटक.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने के कारण जम जाती है?
जवाब: अंडा.

सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
जवाब: समुद्री केकड़ा

Back to top button
close