छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कोरोना को लेकर प्रदेश की सरकार जरा भी गंभीर नहीं – कौशिक…

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बस्तर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना के खिलाफ जारी अभियान को चलाने में पूरी तरह से असफल है। यही कारण है कि बस्तर में फिर एक बार कोरोना पैर पसारने लगा है।

जिस तरह के हालत बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में बनते जा रहे है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। यही कारण है कि एक बार केन्द्र सरकार को अपना दल छत्तीसगढ़ जायजा के भेजना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर जिस तरह की परिस्थितियां निर्मित हो रही है, उसे लेकर प्रदेश की सरकार को अपनी तैयारी को लेकर समीक्षा करनी चाहिये। जिससे हालत से निपटने के लिये पूख्ता इंतजाम किया जा सके। इससे पूर्व भी कोरोना से निपटने में प्रदेश की सरकार नाकाम रही है।

जिसके कारण पूरे प्रदेश में भयावह स्थिति निर्मित हुई थी, फिर से एक बार भी जिस तरह से परिस्थितियां निर्मित हो रही है वो चिंताजनक है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना नियमों का अधिक से अधिक पालन करके कोरोना से बचाव के लिये हमेशा सचेत रहें।

Back to top button