पट्टा पाकर खुशी से खीले चेहरे…मेयर देवेंद्र यादव ने किया वितरण…

भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में जोन 2 में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृंदा नगर वार्ड 17 में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव रहे।
जिन्होंने वार्ड के लोगों को जमीन का पट्टा अपने हाथ से भेंट किया। मेयर के हाथ से पट्टा पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान वार्ड पार्षद दीवारकर भारतीय भी मौके पर उपस्थित रहे।
राज्य सरकार ने लोगों से वादा किया था कि वे ऐसे लोग लंबे समय से किसी जगह पर रह रहे हैं और उनके पास पट्टा नहीं है तो ऐसे लोगों को सरकार पट्टा बनाकर देगी। इसके इसके अलावा जिनका पट्टा का डेट खत्म हो गया है। उनके पट्टे का नवीनीकरण भी किया जाएगा।
इसी योजना का लाभ भिलाईवासियों को देने के लिए वार्डों में शिविर लगाया गया था। जहां लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के तहत अब लोगों को योजना का लाभ मिलना भी शुरू हो गया है। जिन लोगों को नया पट्टा बन कर आया है।
उसे बांटने का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया है। वृंदानगर में आज मेयर व भिलाईनगर श्री विधायक देवेंद्र जी यादव ने अपने हाथों से हितग्राहियों को उनका मालिकाना हक देते हुए उन्हें पट़्टा बांटा। करीब 50 से अधिक लोगों को पट़्टा विरतरण किया गया है। अब सभी जोन में पट्टा वितरण शुरू किया जाएगा।
यह भी देखें :
VIDEO रायपुर: शहीद जवानों को दी गई अंतिम सलामी…पार्थिव शरीर भेजा गया गृह नगर…