देश -विदेशव्यापारसियासतस्लाइडर

12वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम… नहीं तो अटक सकता है आपका पैसा…

केन्द्र सरकार एक साल में तीन बार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रकम मुहैया कराती है. सरकार तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है

. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से हर साल लाखों किसान लाभान्वित भी होते हैं. केंद्र सरकार जल्द ही अगली किस्त के पैसे जारी करने वाली है.

अगर आप चाहते हैं कि किस्त के पैसे बिना किसी रुकावट के खाते में आ जाएं, तो इसके लिए अपना e-KYC जल्द से जल्द कंप्लीट करा लें.

अगली किस्त के लिए ई-केवाईसी अपडेट जरूरी: केंद्र सरकार ई-केवाईसी (eKYC) अपडेट करने के लिए लगातार कह रही है. गौरतलब है कि अब तक इस योजना की 11 किस्तों के पैसे जारी हो गए हैं.

ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, और आप अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको 31 जुलाई 2022 से पहले अपनी ई-केवाईसी (eKYC) करवानी होगी.

नहीं तो आपके पैसे अटक सकते हैं. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. दरअसल, 11वीं किस्त पूरी हो जाने के बाद अब सरकार 12 वीं किस्त जारी करने वाली है.

इसके लिए सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि 12वीं किश्त के लिए ई-केवाईसी बेहद जरूरी है. जो भी किसान पीएम किसान योजना का लाभार्थी हैं, उनके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है.

ऐसा नहीं होने की सूरत में उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे. ऐसे में यह जरूरी है कि आपके खाते में तभी रकम आएगी जब आपका ई-केवाईसी पूरा होगा.

कैसे चेक करें पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट: पीएम किसान योजना के लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां Farmers Corner का ऑप्शन नजर आएगा. इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर और फिर एक नया पेज खुल जाएगा.

नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें. इसके बाद Get Report पर . यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी. जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471