
राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। दूसरे की जमीन को दूसरे के पास बेचने के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को महुदा गांव से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शेखरचंद देवांगन की जमीन को बेचना स्वीकार किया।
आपकों बता दें कि चांपा निवासी शेखरचंद देवांगन पिता बंशीलाल की खसरा नंबर 1559/1, 1561/1 व 1562 नंबर की जमीन है। इनमें से 0.229 हेक्टेयर भूमि को विजय कुमार ठाकुर के पास आठ लाख रुपए में बेची गई है। वहीं 0.405 हेक्टेयर भूमि को 12 लाख रुपए में फर्जी शेखरचंद देवांगन बनकर फर्जी आधार, पेन कार्ड व ऋण पुस्तिका बनाकर बेची गई है।
मामले में पुलिस ने धारा 419 व 420 के तहत अपराध दर्ज किया था। इधर, एसपी नीतू कमल व एएसपी पंकज चंद्रा के दिशा-निर्देश व एसडीओपी उदयन बेहार के मार्गदर्शन में टीआई प्रदीप आर्य ने एसआई एमडी अनंत, प्रआ भुनेशराम साहू, आरक्षक माखन साहू, राकेश द्विवेदी, धर्मेन्द्र तिवारी व गुहाराम उरांव के साथ महुदा गांव के शिवनाथ राज (26) पिता स्व. रामकृपाल को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। टीआई का कहना है कि मामले के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यहाँ भी देखे : मां के साथ जेल में बंद भाई से मिलने जा रही नाबालिग गैंगरेप का शिकार