खेलकूददेश -विदेश

बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, विराट-गांगुली को पीछे छोड़ा, शतक जड़ने पर दिखाया बड़ा दिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. बाबर आजम बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह कारनामा उन्होंने 13 पारियों में किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.

बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 109 गेंदों में नौ चौके की मदद से 103 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही बाबर वर्ल्ड कप सुपर लीग में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं

विराट कोहली ने बतौर कप्तान 17 पारियों में 1000 रन बनाए थे. वहीं, भारत के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह कारनामा 22 पारियों में किया था.

बाबर आजम ने दूसरी बार लगातार तीन पारियों में शतक जड़ा है. ऐसा करने वाले वो क्रिकेट की दुनिया में इकलौते बल्लेबाज हैं. बाबर ने पिछली पांच पारियों में 103, 105*, 114, 57 और 158 रन की पारी खेली है.

बाबर आजम ने शतक जड़ने के बाद बड़ा दिल दिखाया. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन बाबर ने यह अवॉर्ड साथी खिलाड़ी खुशदिल शाह को दे दिया. शाह ने मुश्किल समय में 23 गेंदों में 1 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेली.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471