छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं… कहा…बीपीएल परिवार को घर के अंदर तक मुफ्त में दिया जाएगा पानी…

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश भर से कार्यकर्ता अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मंत्री से बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी। उन्होंने समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह की बैठक से हमारा प्रयास है कि हमारे कार्यकर्ताओं, आम जनता एवं पादधिकारियों की समस्याओं को हम सुनें और उसे दूर करें। हमारे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को किसी भी काम के लिए भटकना ना पड़े और काम आसानी से हो सके।



उन्होंने कहा कि आज की बैठक में बहुत लोग आए। अलग-अलग समस्याएं लेकर आए। अधिकांश लोग जानते हैं कि हम पीएचई मंत्री है इसलिए पीएचई से ही संबंधित समस्याएं लेकर आए थे। काफी लोग गांव-गांव में पाइस लाइन बिछाने की मांग को लेकर आए थे। अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है फिर भी आवेदन लेकर आए। अच्छी बात है, इसी बहाने हमें उनकी समस्या जानने का मौका मिला। हम लोगों ने अपनी घोषणा में कहा था कि हमारी सरकार बीपीएल परिवार को घर के अंदर तक मुफ्त में पानी देगी।

बहुत से गांवों में नलजल योजना पहुंच नहीं पाई है इस पर क्या कार्ययोजना तैयार की गई है के सवाल पर उन्होंने कहा कि नलजल योजना के लिए पहले मिनिमम दो हजार की आबादी होना आवश्यक थी। जिसे हमारी सरकार ने हटा दिया है। अब छोटे से छोटे गांव में वहां पर 4-5 सौ की आबादी है वहां भी नलजल योजना के तहत कार्य किया जाएगा।


WP-GROUP

ग्रामोद्योग विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक कल

राजधानी स्थित नीर भवन में 7 जून को ग्रामोद्योग विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक होगी। बैठक ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार लेंगे। ग्रामोद्योग विभाग की इस राज्य स्तरीय बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की जाएगी। बैठक में विभागीय सचिव सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

यह भी देखें : 

गौठान निर्माण धार्मिक नहीं आर्थिक कार्य है…नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी योजना का आएंगे एक-दो साल में अच्छे परिणाम…CM भूपेश बघेल ले रहे हैं कलेक्टर और एसपी की क्लास…

Back to top button
close