ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

IIFA में अकेले पहुंचे विक्की कौशल, कैटरीना कैफ संग शादीशुदा जिंदगी पर बोल बैठे ये बात

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड का वो कपल, जिसने गुपचुप प्यार किया और फिर दिसंबर 2021 में एक दूसरे का हाथ थाम 7 फेरे लेकर हमसफर बन गए. राजस्थान में परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच में उन्होंने शादी की. शादी को अब 6 महीने पूरे होने वाले हैं. अक्सर अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में चुप्पी साधे रखने वाले विक्की ने IIFA 2022 में कैटरीना के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि कैट के साथ उनकी जिंदगी कैसे गुजर रही है.

आईफा 2022 (IIFA 2022) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बेस्ट एक्टर चुने गए. फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया. विक्की कौशल अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा अवॉर्ड्स 2022 के ग्रीन कार्पेट पर अकेले नजर आए तो उनसे कैटरीना कैफ संग उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में सवाल कर लिया गया.

शादी के बाद कैसे कट रही है जिंदगी?
इंडिया टुडे से बात करते हुए जब विक्की कौशल से पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिदंगी कितनी बदल गई है तो एक्चर ने जवाब देते हुए कहा, ‘शादी के बाद कैटरीना कैफ के साथ जिंदगी अच्छी चल रही है.’ उन्होंने स्वीकार किया कि शादी के बाद भी उनकी जिदंगी काफी सुकून भरी है.

IIFA 2022 में अकेले पहुंचे विक्की कौशल
आईफा अवॉर्ड्स 2022 में अकेले पहुंचे विक्की इस दौरान अपनी हमसफर को काफी मिस कर रहे थे. उन्होंने खुद कुबूल किया कि कैटरीना अवॉर्ड शो में नहीं है और वह उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि उम्मीद है, अगले साल हम एक साथ आईफा में बनाएंगे.

घोड़ी पर फिर सवार हुए विक्की!
विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके कलर्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में वह गोल्डन आर्टिफिशियल घोड़ी पर सवार दिख रहे हैं. घोड़ी पर बैठे विक्की सामने लगाए गए कैटरीना कैफ के विशाल पोस्टर की तरफ बढ़ रहे हैं, जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं.

विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह सारा अली खान और आनंद तिवारी के साथ लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर वाले हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471