क्राइमवायरल

बीच सड़क पर महिलाओं के सामने ही गंदी हरकत कर रहा था शख्स

बेंगलुरू। गुरुवार की रात विकृत मानसिकता वाला एक व्यक्ति सांगोला रायन्ना पार्क के बाहर महिलाओं के सामने ही अश्लील करते पाया गया। महिलाओं से छेड़छाड़ की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें उसकी हरकत साफ दिखाई दे रही है। वह व्यक्ति अपनी पैंट की जीप खोलकर इधर-उधर घूम रहा है और इस दौरान वह वहां से गुजर रही महिलाओं और लड़कियों को अजीब नजरों से देखता रहा और गंदे इशारे करता रहा। स्थानीय लोगों ने इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की पहचान परमेश के रूप में की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभी आरोपी व्यक्ति की पहचान नहीं की है. पुलिस केस जरूर दर्ज कर लिया है.

अब पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। थोड़ी ही देर बाद वह सांगोली पार्क के मेन गेट के सामने एक खंभे के नीचे सिगरेट पीता नजर आया. इस दौरान भी उसने अपनी पैंट की जिप खुली छोड़ रखी है और पार्क के गेट से बाहर निकल रही महिलाओं को घूरता रहा।

यह भी देखे – यहां मना है महिलाओं को पानी का इस्तेमाल, नहाती तो हैं पर जिंदगी में सिर्फ एक बार

Back to top button
close