छत्तीसगढ़

सिंहदेव के बंगले के बाहर लगा `नो एंट्री` का बोर्ड…

रायपुर। विधानसभा में हंगामे के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वाकआउट कर दिया। उन्होंने कह कि जब तक विधायक बृहस्पत सिंह के मामले में पूर्ण जांच नहीं हो जाती है, वे सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद खबर आ रही है कि सिंहदेव ने अपने बंगले के बाहर `नो एंट्री` का बोर्ड लगवा दिया है। अभी फिलहाल वे किसी से मुलाकात नहीं करेंगे।

Back to top button
close