ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

मेरी वाइफ ने भेजी न्यूड तस्वीर… राहुल वैद्य के कमेंट का उर्फी ने दिया जवाब…

अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर न्यूज में आ चुकी हैं. उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिये अकसर ही ट्रोल की जाती हैं. कुछ दिन पहले ही सिंगर और बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने भी उर्फी के पहनावे पर ताना मारा था. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आने वाले समय में लोग फैशन के नाम पर न्यूड पोस्ट करेंगे.’ उर्फी ने उस वक्त तो राहुल के ट्वीट पर कुछ नहीं बोला, लेकिन अब उनके ट्वीट का जवाब जरूर दिया है.

राहुल के ट्वीट पर उर्फी का वॉर
उर्फी जावेद में अगर कटे-फटे कपड़े पहनकर घूमने का हुनर है, तो वहीं लोगों को जवाब देना भी जानती हैं. देर से ही सही पर राहुल वैद्य के पोस्ट पर उर्फी का जवाब आया है. इंस्टा स्टोरी में वो लिखती हैं, मैंने इस पर बहुत कुछ बोलने का सोचा है. यहां तक ये सीधे तौर पर मेरे लिये नहीं है. ये बयान सही नहीं है. हम सभी कुछ ना कुछ ऐसे करते हैं, जो दूसरों की नजरों में सही नहीं होता. फिर भी हम सबको जज क्यों करते हैं. मैं ये पढ़कर हैरान हूं कि मेरी वाइफ ने किसी लड़की की न्यूड पिक भेजी है. #relationshipgoals

इससे पहले जब उर्फी से पैपराजी ने राहुल वैद्य के कमेंट पर राय पूछी थी, तो उन्होंने कहा था कि ये मेरे बारे में नहीं है. बार-बार पूछे जाने पर उर्फी ने हंसते हुए कहा था, नहीं करो टारगेट. मुझे करो टारगेट. उस समय भले ही उर्फी ने ये बात हंस कर टाल दी. पर अब उनसे इस पर बोले बिना रहा नहीं गया. अब देखते हैं कि उर्फी के कमेंट पर राहुल वैद्य क्या जवाब भेजते हैं.

तीन बार बदल चुकी हैं नाम
ऐसा लगता है कि उर्फी जावेद को लाइम लाइट में रहने की आदत सी हो गई है. वो हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं, जिससे वो सबकी नजरों में आ जाती हैं. हाल में उर्फी ने एक बार फिर अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल अपडेट किया, जिसमें उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग Urrfii से बदलकर Uorfi कर डाली. ये तीसरा मौका है जब उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग बदलकर सबका ध्यान खींचा.

Back to top button