Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कम हुई कोरोना के नए मामलों की रफ्तार! 24 घंटे में आए 3.29 लाख नए केस, 3876 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) की रफ्तार कुछ कम हो रही है. इसके साथ ही मौतों की संख्या भी कम हो रही है. आंकड़ों के अनुसार 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोग डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74 फीसदी मरीज है.

इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई.

इस आयुवर्ग में अबतक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है. मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है.

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष के बीच के 5,54,97,658 और 71,73,939 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से अधिक के 5,38,00,706 और 1,56,39,381 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं.

Back to top button
close