छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी के स्वर्ण भूमि में IT का छापा, घर, दफ्तर और कॉलोनी स्थित बुकिंग आफिस में चल रही कार्रवाई

रायपुर। इनकम टैक्स विभाग ने साल की सबसे बड़ी दबिश दी है (IT Raid)। आज सुबह आईटी की टीम ने राजधानी सहित राज्य के कई बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक रायपुर के सबसे हाईटेक कॉलोनी में से एक स्वर्णभूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के ठिकानों पर सुबह से आईटी की कार्रवाई चल रही है। राजेश अग्रवाल के घर, दफ्तर और कॉलोनी स्थित बुकिंग आफिस में भी करवाई चल रही है।


जानकारी के मुताबिक स्वर्ण भूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के बिलासपुर लिंक रोड स्थित पुश्तैनी मकान समेत रायपुर के स्वर्णभूमि सोसाइटी में क्लब हाउस के सामने स्थित बंगले और उनके कई पार्टनरों के घर आईटी की दबिश दे रही है। वहीं कुछ अन्य कारोबारी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है।

रायपुर और बिलासपुर में कोल व्यवसाई है पवन अग्रवाल और राजेश अग्रवाल रामा ग्रुप के नाम से बिलासपुर में भी कई प्रोजेक्ट हैं रायपुर में भी स्वर्णभूमि के नाम से बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें कई अधिकारियों और मंत्रियों के बंगले भी हैं बिलासपुर का रहने वाला है इस प्रोजेक्ट का मालिक है।

यह भी देखे – TAX चोरी: रामा ग्रुप के सभी ठिकानों पर सेंट्रल आईटी का छापा

TAX चोरी: रामा ग्रुप के सभी ठिकानों पर सेंट्रल आईटी का छापा (IT Raid)

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]

बिलासपुर। इनकम टैक्स (Income TAX) की टीम ने आज बिलासपुर में रामा ग्रुप के सभी 40 ठिकानों पर दबिश दी है। आप को बता दे कि सतीश, पवन अग्रवाल व राजेश अग्रवाल सहित सभी पार्टनर कोलवासरी समेत रियल स्टेट व शॉपिंग मॉल सहित अन्य कारोबार रामा ग्रुप बंधुओं के नाम है जो पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर फैला है।

बुधवार की तड़के सेंट्रल इनकम टैक्स की दिल्ली से आई टीम ने रामा ग्रुप के बिलासपुर और कोरबा की फ र्म में एक साथ छापा मार कार्यवाही की है कार्यवाही से पहले सेंट्रल आम फोर्स सीएएफ को रामा ग्रुप के सभी डायरेक्टर और पार्टनर्स के बगलों में तैनात कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार दिल्ली से पहुंची टीम में 50 सेंट्रल आईटी के अधिकारी और सदस्य हैं जो

80 गाडिय़ों के जत्थे में सवार होकर करवाई को अंजाम देने शहर पहुंचे है।
वही इस रेड से प्रदेश और लोकल स्तर के टीम और पुलिस बल को बिल्कुल अलग रखा गया है। फि लहाल सेंट्रल की टीम रामा ग्रुप एंड कंपनी के बंगलों और संस्थानों में कड़ी सुरक्षा के बीच उनके सभी कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है।

[/read]

Back to top button
close