Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: गाँधी जयंती पर विशेष सत्र…कोसा सिल्क का कुर्ता-पाजामा, कुर्ता-धोती और जैकेट…महिला MLA पहनेंगी साड़ी…विधायकों के लिए स्थानीय बुनकर तैयार करेंगे कपड़े…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 50वीं जयंती पर आयोजित इस सत्र के दौरान उनके व्यक्तित्व और कार्यों पर चर्चा होनी है।

सत्र का समापन 3 अक्टूबर को होगा। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सभी दलों की सहमति से इस सत्र के लिए विशेष परिधान निर्धारित किया है। इस सत्र में पुरुष विधायक कोसा सिल्क के -पाजामा- जैकेट अथवा शक और जैकेट फहनेंगे वहीं महिला विधायक कोसा सिल्क की ही साड़ी में नजर आएंगी।

विधायकों के लिए चुने गए इन कपड़ों को स्थानीय बुनकरों से ही तैयार कराया गया है। राजधानी के ओसीएम चौक स्थित एक टेलर को सभी विधायकों के कपड़े तैयार करने का काम मिला है। रायपुर से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय टेलर के यहां कपड़ों का नाप देने पहुंचे थे।



उन्होंने कहा, यह विधानसभा की अच्छी पहल है। विशेष मौके पर सभी गांधी जी की प्रिय खादी के कपड़े पहनकर उनपर चर्चा करेंगे तो बड़ा संदेश जाएगा। जैजैपुर से बसपा विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने बताया, कुछ दिन पहले बे टेलर को माप दे आए हैं।

टेलरिंग दुकान संचालक मनीष देवांगन ने बताया, उन्हें ।0 दिन पहले ही इसका आदेश मिला है। 5-20 लोगें को छोड़कर सभी विधायक अपना माप दे गए हैं। संचालक ने बताया, 20 सितम्बर तक कपड़े तैयार कर लिए जाएंगे।WP-GROUP

अभी तक नहीं पहुंचे कपड़े
टेलर तक अभी तक कपड़े पहुंचे भी नहीं है। दुकान संचालक मनीष ने बताया, उन्हें कहा गया था कि सोमवार को कपड़े उनके पास पहुंच जाएंगे। अभी तक उनके पास कपड़ा नहीं पहुंचा है। उसके मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।



सभी विधायकों को सूचना नहीं
विशेष सत्र के लिए निर्धारित विशेष परिधानों की सूचना भी सभी विधायकों को नहीं मिली है। रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा, उन्हें ऐसे किसी निर्णय की जानकारी ही नहीं है। कुछ अन्य विधायकों ने भी यही बात कही।

यह भी देखें : 

रायपुर, कोरबा और भिलाई में अब नहीं लगा सकेंगे फैक्ट्री…प्रदुषण खतरनाक स्थिति में…NGT ने देश के 100 शहरों में लगाई रोक…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471