देश -विदेशस्लाइडर

EVM के पास कोई आया तो मार देना गोली…कलेक्टर ने दिया आदेश…कहा मुझे आगे चलकर CS बनना है…

रीवा। मध्य प्रदेश चुनाव में एक ओर जहां नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद अब अफसरों के भी विवादित बोल सामने आने लगे हैं। ताजा मामला रीवा की कलेक्टर का है, जिन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को ईवीएम के पास आने वाले किसी भी शख्स को गोली मारने का आदेश दिया है।

कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने साथ ही कहा-ये चुनाव मेरे लिए मामूली है, इस फिजूल के चक्कर में 25 साल की साख खराब नहीं करूंगी। मुझे आगे प्रिंसिपल सेकेट्री, चीफ सेकेट्री बनना है। चुनाव मेरे लिए कुछ नहीं है।

दरअसल, रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसी को लेकर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ चर्चा के दौरान ये बातें कही।
एमपी में चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को लेकर बवाल मचा हुआ है।

इसी क्रम में सागर के नायब तहसीलदार राजेश मेहरा को लापरवाही के आरोप के चलते निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताई थी। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़ी नजर रखने की गुजारिश भी की। इसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में भोपाल के स्ट्रांग रूम पर पहरा दे रहे हैं।

यह भी देखे : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में कांग्रेस का आरोप- EVM में हो सकती है गड़बड़ी… तो चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब 

Back to top button
close