छत्तीसगढ़स्लाइडर

भिलाई में नशेड़ी ने तोड़ी देव प्रतिमा, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

खुर्सीपार के जोन तीन कांति नगर स्थित एक धर्म स्थल में स्थापित देव प्रतिमा को एक नशेड़ी युवक ने तोड़कर खंडित कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही भाजपा के जनप्रतिनिधि और आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। सभी ने धर्म स्थल के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कुछ ही देर में आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया।

एएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि इस मामले में न्यू खुर्सीपार निवासी मो असलम उर्फ आशी (34) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित नशे का आदी है। उसने देव प्रतिमा को खंडित करने की बात स्वीकार की। उन्होंने ने बताया कि आरोपित ने दो दिन पहले नशे की हालत में अपने घर के कपड़ों को जला दिया था। साथ ही उसने अपने माता पिता से मारपीट भी की थी। उसके माता पिता इसकी शिकायत करने थाना भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा के पार्षद दया सिंह, शुभम, पूर्व पार्षद अनिल सिंह, जयशंकर चौधरी और अन्य लोगों ने प्रदर्शन के बाद एक नई प्रतिमा मंगवाकर स्थापित किया।

Back to top button
close